भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को स्कूल भेजेगी सरकार, अभिभावकों को रोजगार भी मिलेगा
- बच्चों से भीख मंगवाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
- राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता बोले- संवरेगा बच्चों का भविष्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए योगी सरकार ने विशेष कार्य योजना शुरू की है। इसके तहत जिला स्तर पर ही बाल भिक्षुओं की पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम करने साथ ही उनके माता-पिता को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। साथ ही बच्चों से जबरन भिक्षा मांगने का काम कराने वालों की पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि सूबे में कई जगहों पर बच्चों से जबरन भीख मंगवाने जैसा काम किया जा रहा है। समाज से इस बुराई को मिटाने के लिए विशेष योजना बनाई गई, जिसके तहत न केवल बच्चों का भविष्य संवरेगा, बल्कि सीधे तौर पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत जरूरतमंद परिवार के बच्चों को श्रमिक विद्या योजना से जोड़ा जाएगा। अभियान के तहत प्राथमिक स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराया जाएगा, अभिभावकों की भी काउंसिलिंग की जाएगी। आर्थिक तौर पर सहायता देने के उद्देश्य से परिवार की महिलाओं को कौशल विकास योजना से तो पुरुषों को मनरेगा से जोड़कर उनको रोजगार की मुख्यधारा से लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति से जुड़े अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 2500 चिन्हित किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए इस अभियान में पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, विशेष पुलिस इकाई, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एएचटीयू, जीआरपी, श्रम, विधिक सेवा, बाल कल्याण समिति व जिला प्रशासन समेत प्रदेश की एनजीओ मिलकर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी को जान से मारने की धमकी- 24 घंटे में एके-47 से मार दूंगा
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज