21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: सिर्फ एक टिकट खरीद कर आप 56 दिनों तक कर सकते हैं सफर, 99% लोग नहीं जानते यह नियम

Indian Railway: आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे एक टिकट से आप दूर-दूर तक और कई दिनों तक सफर कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं रेलवे की ओर से जारी किए जाने वाले स्पेशल टिकट के बारे में, जिसका नाम है सर्कुलर जर्नी टिकट।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Aug 31, 2023

Indian Railway

सिर्फ एक टिकट खरीद कर आप 56 दिनों तक कर सकते हैं सफर

Indian Railway: हम में से अधिकतर लोगों को ट्रेन में सफर करना पसंद होगा, क्योंकि ट्रेन की जर्नी दूसरे किसी माध्यमों की तुलना में ज्यादा आसान और आरामदेह मानी जाती है। अगर आपको भी ट्रेन से सफर करना अच्छा लगता है तो आपको भी इन खास नियमों का पता होना जरूरी है। भारतीय रेलवे के ये नियम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसी सर्विस के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप हैरान होने वाले हैं। जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे एक टिकट से आप दूर-दूर तक और कई दिनों तक सफर कर सकते हैं।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेलवे की ओर से जारी किए जाने वाले स्पेशल टिकट के बारे में, जिसका नाम है सर्कुलर जर्नी टिकट (circular journey ticket)। इस सर्कुलर जर्नी टिकट का अधिक उपयोग घूमने फिरने के शौकीन लोग या फिर तीर्थयात्री करते हैं। सर्कुलर टिकट किसी भी कैटेगरी में यात्रा करने के लिए आप खरीद सकते हैं। बता दें, इस टिकट में यात्री को एक विशेष अधिकार दिए गए होते हैं, जिसमें वह जहां से यात्रा शुरू करता है, वापस वही पर यात्रा समाप्त भी कर सकता है। मान लीजिए, अगर आप बिहार से दिल्ली तक यात्रा करना चाहते हैं, और यात्रा की शुरुआत बिहार के किसी स्टेशन से करते हैं और आपको नई दिल्ली से फिर वापस बिहार भी आना है तो आप इस स्थिति में सर्कुलर जर्नी टिकट (circular journey ticket) बुक करा सकते हैं। इसकि मदद से आप उसी टिकट से फिर वापस दिल्ली से बिहार के लिए भी सफर कर पाएंगे। आप सर्कुलर टिकट सीधे काउंटर से नहीं खरीद सकते। इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा। साथ ही अपने ट्रेवल रूट की पूरी जानकारी रेलवे को उपलब्ध करानी होगी।

56 दिनों तक वैलिड होता है सर्कुलर टिकट (circular journey ticket)
सर्कुलर जर्नी टिकट 56 दिनों तक वैध होता है। इस खास टिकट को बुक कराने के लिए यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि जहां से आपकी यात्रा शुरू हुई थी, वही पर ये जर्नी खत्म भी होनी चाहिए। इस तरह की टिकट लंबी यात्रा के दौरान ली जाती है। अगर आप अगर आप सर्कुलर जर्नी टिकट (circular journey ticket) खरीदते हैं तो बार बार स्‍टेशनों पर उतकर टिकट करवाने की आवश्‍यकता नहीं होगी। सर्कुलर टिकट से आपका समय भी बचेगा और टिकट भी सस्‍ता पड़ेगा।