
लखनऊ. हज-2019 के लिए लखनऊ इम्बारकेशन से आज 25 जुलाई को जाने वाली बारहवीं उड़ान संख्या-एस0वी0 5345 प्रातः 04ः55 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुई, जिसमें 152 पुरूष व 148 महिलायें, कुल 299 हज यात्री एवं एक बच्ची हनिया पुत्री श्री लिसानुन्नबी एवं नाज़िया ख़ान बहराइच कवर नम्बर यू0पी0एफ0, 24587-5-1 रवाना हुए। इस उड़ान से दो ख़ादिमुल हुज्जाज मो0 उमर एवं रियाज़ अहमद हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे गये हैं। इस उड़ान से सबसे अधिक 174 हज यात्री बहराइच से व 117 यात्री लखनऊ से गये हैं।
25 जुलाई को तेरहवीं उड़ान संख्या-एस0वी0 5441 प्रातः 07ः25 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुई, जिसमें 148 पुरूष व 150 महिलायंे, कुल 298 हज यात्री रवाना हुए। इस उड़ान से दो खादिमुल हुज्जाज श्री रिज़वान अहमद एवं श्री इमरान अली सीतापुर हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे गये हैं। इस उड़ान से सबसे अधिक 202 हज यात्री बलरामपुर से व 97 यात्री लखनऊ से गये हैं।
चैदहवीं उड़ान संख्या-एस0वी0 5443 अपराहृ 01ः25 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुई, जिसमें 160 पुरूष व 141 महिलायंे, कुल 300 हज यात्री व एक बच्चा मो0 मुहीउद्दीन पुत्र मो0 शरफुद्दीन एवं सूफ़िया बेग़म बलरामपुर कवर नम्बर यू0पी0एफ0, 24891-3-1 रवाना हुए। इस उड़ान से तीन खादिमुल हुज्जाज श्री तक़ीउद्दीन, मो0 मज़हर एवं श्री मुजम्मिल हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे गये हैं। इस उड़ान से सबसे अधिक 195 हज यात्री बलरामपुर से व 103 यात्री लखनऊ से गये हैं।
पन्द्रहवीं उड़ान संख्या-एस0वी0 5445 रात्रि 09ः55 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होगी, जिसमें 157 पुरूष व 143 महिलायंे, कुल 300 हज यात्री रवाना होंगे। इस उड़ान से तीन खादिमुल हुज्जाज श्री युनूस, श्री अब्दुल रहूफ़ एवं मो0 लतीफ़ हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे जायेंगे। इस उड़ान से सबसे अधिक 114 हज यात्री बाराबंकी से 84 यात्री लखनऊ से एवं 64 यात्री कुशीनगर से जायेंगे।
Published on:
25 Jul 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
