
Vaccination 2021:युवाओं को सिर्फ 7 बातों का रखना है ध्यान, पूरा होगा पंजीकरण
लखनऊ , (Corona Vaccination) राजधानी में चारो तरफ जहा कोरोना महामारी को लेकर सब परेशान हैं ,शमशान घाटों और कब्रिस्तानों में मरने वालो की लम्बी भीड़ हैं। (Corona Vaccination) हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ हैं हर कोई खौफ में हैं। ऐसे में सरकार ने युवाओं के 1 मई से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की अपील की हैं और हर एक व्यक्ति को वैक्सीनेशन कराने को कहा हैं।
(Corona Vaccination) ऐसे करें पंजीकरण
1. टीकाकरण 1 मई से शुरू होगा।
2.पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू हो गया हैं
3. टीकाकरण का पंजीकरण 18 - 45 आयु वर्ग के लिए मान्य हो सकता है।
4. पंजीकरण केवल cowin.gov.in वेबसाइट या aarogyo setu aap के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
5.पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी को भी टैब या वेबसाइट में सामान्य टैब को पूरा करने की आवश्यकता होती है, तब सिस्टम आपको अपने आधार कार्ड या किसी भी फोटो आईडी कार्ड को अपलोड करने के लिए कहेगा जो अनिवार्य है।
6. पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान प्रणाली निकटतम टीकाकरण केंद्र की मांग करेगी और प्रत्येक को अपनी पसंद का चयन करना होगा।
7. पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र नाम के साथ तारीख और समय का संदेश प्राप्त होगा।
Published on:
30 Apr 2021 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
