एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसजीपीसी शुरू से ही भुल्लर की रिहाई के लिए प्रयासरत है। दविंदर पाल सिंह भुल्लर इस समय अमृतसर के स्वामी विवेकानंद मनोरोग अस्पताल में उपचाराधीन है, जहां अवतार सिंह मक्कड़ व उनके साथियों ने भुल्लर से मुलाकात की।