25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकी भुल्लर को छुड़ाना चाहती है एसजीपीसी

एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने पत्रकारों से कहा कि एसजीपीसी शुरू से ही भुल्लर की रिहाई के लिए प्रयासरत है

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Jul 10, 2015

SGPC

SGPC

लुधियाना। सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ द्वारा गुरुवार को संसद हमले के आरोपी एवं दिल्ली की तिहाड़ जेल से पंजाब शिफ्ट हुए कथित आतंकी प्रो दविंदर पाल सिंह भुल्लर के साथ की गई मुलाकात ने राज्य की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है।
davinder singh bhullar 3Insert Image

अकाली दल की सत्तारूढ़ सहयोगी पार्टी भाजपा दबी-दबी जुबान में इसका पहले से ही विरोध कर रही है जबकि कांग्रेस खुलकर अकाली दल की घेराबंदी कर रही है।
davinder singh bhullar

एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसजीपीसी शुरू से ही भुल्लर की रिहाई के लिए प्रयासरत है। दविंदर पाल सिंह भुल्लर इस समय अमृतसर के स्वामी विवेकानंद मनोरोग अस्पताल में उपचाराधीन है, जहां अवतार सिंह मक्कड़ व उनके साथियों ने भुल्लर से मुलाकात की।
avtar singh makkar

जत्थेदार अवतार सिंह ने कहा कि भुल्लर लंबे समय तक जेल काट चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के प्रयासों से ही दविंदर पाल सिंह भुल्लर की जेल तबदीली संभव हुई है। भुल्लर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी भुल्लर की रिहाई के लिए न केवल प्रयासरत है बल्कि चिंतित भी हैं। एसजीपीसी के लोग भुल्लर से लगाता अस्पताल में मिल रहे हैं और उनका ख्याल रख रहे हैं।
davinder singh bhullar 2

ये भी पढ़ें

image