प्रिया के इस कॉमेंट से पता चलता है कि प्रिया की बायोलॉजिकल मां प्रो. शीला नहीं थीं। उनकी पोस्ट पर आए एक कॉमेंट में जब प्रिया से उनकी बायोलॉजिकल मां के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें नहीं बताया गया है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये या तो प्रिया जानती हैं और या खुद संजय गांधी। संजय गांधी तो इस दुनिया में नहीं रहे, इसलिए शायद इस बात की सच्चाई का पता लग पाना थोड़ा मुश्किल होगा। देखते हैं कि प्रिया के इस दावे में कितनी सच्चाई है और संजय के परिवार वाले इस पोस्ट पर क्या एक्शन लेते हैं?