मधुबनी। बिहार वासियों को सरकार ने इस होली पर खुशी का गिफ्ट दिया है। इस गिफ्ट के बाद बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। बिहार सरकार ने एक अप्रैल 2016 से मौजूदा दर पर ही बिजली देने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी ने 7 से 7.8 फीसदी तक बिजली दर में वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। सोमवार को बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष शक्ति सिंह नेगी ने अपने दोनों सदस्यों एसके झा व राजीव अमित की मौजूदगी में बिजली दर में कोई बदलाव नहीं होने की घोषणा की। घाटे की भरपाई के लिए कंपनी को संचरण-वितरण नुकसान कम करने को कहा गया है।
नार्थ व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से 2016-17 के लिए दायर अलग-अलग याचिका की सुनवाई के बाद बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने मौजूदा टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया है।