मधुबनी। हरलाखी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के कार्य 16 फरवरी मंगलवार को आर के कॉलेज अवस्थित मतगणना केंद्र पर होगी। मतगणना को स्वच्छ एवं पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने मतगणना स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की है।
प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार से 100 मीटर आगे तक जिला पुलिस बल रहेगा। मुख्य प्रवेश द्वार पर जांच के लिए जिला पुलिस बल तथा मतगणना हाल के द्वार पर सीपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई। मंत्री का मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित मतगणना केंद्र पर केंद्रीय या राज्य मंत्री का प्रवेश वर्जित रहेगा।
मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में यह सुनिश्चित करेगें कि कोई भी केंद्रीय अथवा राज्य मंत्री मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश न करे सकें। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ प्रतिनियुक्ति अंगरक्षक सशस्त्र बल को मतगणना केंद्र के बाहर ही रोक दिया जाएगा।