भैरवस्थान थाने के रैमा गांव निवासी व झंझारपुर विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार झा के आवास पर करीब चार दर्जन अपराधियों ने शुक्रवार की रात धावा बोला। इस दौरान मारपीट, बम विस्फोट, फायरिंग व जमकर लूटपाट की। पहले डा. झा के दाहिने पैर में गोली मारी। फिर उनके बड़े भाई राजेन्द्र झा एवं भाभी रेणु देवी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।