
महासमुंद. बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। शहर के दुकानदारों को भी समझाइश दी गई है कि आगामी दिनों में बिना मास्क के नजर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका की राजस्व विभाग की टीम, यातायात शाखा व तहसीलदार ने कांग्रेस भवन के सामने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 30 लोगों का चालान काटा गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है, लेकिनलोग संक्रमण को हल्के में ले रहे और बिना मास्क के वाहन चला रहे हैं। इसी को देखते हुए संयुक्त टी ने कांग्रेस भवन के सामने लोगों कार्रवाई की। वहीं लोग भी मास्ट नहीं लगाने के लिए बहाने भी बना दिखे।
हालांकि, प्रशासन की टीम कई लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया। तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा बताया कि लगभग 30 लोगों पर कार्रवाई की गई है। लोगों को खुदा सतर्क रहने के लिए कहा गया है मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारो व सब्जी बेचने वालों को भी समझाइश दी गई है। आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Published on:
13 Jul 2020 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
