24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Job: जिला पंचायत में निकली भर्ती, लेखापाल समेत इन पदों पर मिलेगी नौकरी, देखें डिटेल्स

CG Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। महासमुंद जिला पंचायत में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए भर्ती निकली है....

less than 1 minute read
Google source verification
CG job, cg govt job,

File Photo: Patrika

CG Job: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। महासमुंद जिला पंचायत में भर्ती निकली है। जारी नोटिफिकेशन के तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी। पंचायत संचालनालय के अंतर्गत रिवाम्पेड राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत भर्ती होगी। महासमुंद जिला पंचायत कार्यलय से जारी आदेश में नियम और पदों की जानकारी दी है। चलिए बताते हैं..

CG Job: जारी हुआ आदेश

जारी आदेश के अनुसार यह भर्ती छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 एवं संबंधित मार्गदर्शिकाओं के अनुसार संविदा आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें जिला समन्वयक, संकाय सदस्य एवं लेखापाल के एक- एक पद शामिल है।

यह भी पढ़ें: CG Job: महिलाओं के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक करना होगा आवेदन

कब तक कर सकते हैं आवेदन

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 23 अप्रैल शाम 5 बजे तक केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद (छ.ग.) के नाम पर भेज सकते हैं। आवेदन व्यक्तिगत रूप से, ई-मेल या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही, अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

इच्छुक आवेदक रिक्त पदों, निर्धारित योग्यता, सेवा शर्तों एवं आवेदन पत्र के प्रारूप की विस्तृत जानकारी जिला महासमुंद की आधिकारिक वेबसाइट https://mahasamund.gov.in/ एवं कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।