23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी-अभी : मौसम विभाग की ओर से आया बड़ा अपडेट, छत्तीसगढ़ में होने वाली है साइक्लोन एंट्री, अलर्ट जारी

CG Weather Update : मौसम विभाग ने 27 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है ...

2 min read
Google source verification
cg_weather_update.jpg

महासमुंद.cg weather Update : पिछले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव आने के साथ ही रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। (IMD Alert) मौसम विभाग ने 27 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में साइक्लोन की दस्तक को लेकर बड़ा अपडेट आया है। संकेतों के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना है। साइक्लोन का असर प्रदेश के कई जिलों में दिखेगा।


बारिश के आंकड़ें
cg weather update : मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक महासमुंद जिले में 1021 मिमी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा महासमुंद विकासखंड में 1319 मिमी बारिश हो चुकी है। सरायपाली में 919 मिमी, बसना में 906 मिमी, पिथौरा में 1077 मिमी और बागबाहरा में 884 मिमी बारिश हो चुकी है। 23 सितंबर को महासमुंद में 14, सरायपाली में 1.4, बागबाहरा में 2.5, बसना में 2.1, पिथौरा में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने 2023 के मानसून सीजन में कुल 1192 मिमी औसत वर्षा का अनुमान लगाया है। हालांकि, अभी उससे कम ही बारिश हुई है। 23 सितंबर स्थिति में जिले में 8 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक दीपांशु मुखर्जी ने बताया कि मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। 27 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम इसी तरह बना रहेगा।

लौटते हुए मानसून में भी बारिश के आसार
CG Weather Update : अगले सप्ताह से मानसून की विदाई का दौर भी शुरू हो जाएगा। लौटते हुए मानसून से भी बारिश होने की संभावना रहेगी। सितंबर के अंतिम सप्ताह व अक्टूबर के प्रथम सप्ताह बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि लौटते हुए मानसून से भी अच्छी बारिश होती है। इधर, मानसूनी बारिश से किसानों को राहत मिली है। बांधों से भी पानी छोड़ दिया गया था। पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश से बांधों के जलस्तर बढ़ा है। बड़े बांध में एक से डेढ़ फीट पानी बढ़ गया है। किसानों को रबी फसल के लिए भी पानी मिलेगा।