CG Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात व ओडिशा में निम्न दबाव के असर से शुक्रवार की रात झमाझम बारिश हुई।
cg weather update : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात व ओडिशा में निम्न दबाव के असर से शुक्रवार की रात झमाझम बारिश हुई। 29 जुलाई को जिले में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। (cg weather update) बागबाहरा में सबसे ज्यादा बारिश 22..5 मिमी दर्ज की गई।
CG weather update : मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को महासमुंद विकासखंड में 11 मिमी, सरायपाली विकासखंड में 12.1 मिमी, बसना में 14 मिमी, पिथौरा में 3.1 मिमी, बागबाहरा में 22.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। (weather alert) एक जून से अब तक महासमुंद विखं में 617 मिमी, सरायपाली में 478.4, (weather update) बसना में 380.9, पिथौरा में 421.5 और बागबाहरा में 405.2 मिमी बारिश हो चुकी है।
CG Weather Update : सबसे ज्यादा बारिश महासमुंद विकासखंड में ही हुई है। जिले में कुल औसत बारिश 460 मिमी हुई है। पिछले कुछ दिनों से रात में मानसून सक्रिय है। (heavy rain alert) झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया है। (monsoon forcast) कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।