
महासमुंद में दर्दनाक सड़क हादसा
महासमुंद. बागबाहरा के एक राइस मिल के पास एक मारुति वैन व टाटा मैजिक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में मारुति वैन के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक को गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां से रायपुर रेफर कर दिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की है। तेंदूलोथा वार्ड-12 बागबाहरा निवासी पुरुषोत्तम दास पिता मूलचंद मानिकपुरी (28) मारुति वैनक्रमांक सीजी 04 एल जी 2438 से रायपुर की ओर जा रहा था। सौरभ राइस मिल के पास सामने से आ रही पिकअप सीजी 07 एम बी 0994 के बीच आमने सामने भिडं़त हो गई। इस हादसे में दोनों गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। वैन के सामने का हिस्सा पूरी तरह से दब गया। हादसे में वैन के चालक तेंदूलोथा निवासी पुरुषोत्तम दास की घटना स्थल पर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक वैन चालक के दोनों पैर दब गए थे। घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों सौंप दिया। वहीं पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध कायम किया है।
ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-353 चौखड़ी कोमाखान के पास एक अन्य सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रैक्टर से गिरने की वजह से हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिवनीकला कोमाखान निवासी योगश साहू पिता सेवकराम (22) व सोमनाथ साहू पिता खगेश (22) दोनों टै्रक्टर क्रमांक सीजी 06 जीएफ 2236 को लेकर गांव की ओर जा रहे थे। चालक द्वारा कट मारने से सवार सोमनाथ सिर के बल रोड पर गिर पड़ा। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे। उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
28 Aug 2017 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
