20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जवला योजना: गैस सिलेंडर वितरण में फर्जीवाड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है।

2 min read
Google source verification
LPG Gas Cylinder,lpg gas cylinder prices hike by 50 rupess in 8 months in india

mahangaidayankhayjathe,mahangaidayankhayjathe,एलपीजी गैस सिलिंडर,8 महीने में 50 रुपए महंगी हुई घरेलू गैस, तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दी ऑनलाइन बुकिंग की सलाह

महासमुंद. उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने 2255 उज्जवला गैस कनेक्शन के साथ के 3 लोगों को पकड़ा है। 1534 नग सिलेंडर, दो रिफलिंग मशीन व छोटा हाथी वाहन जमोला 63 लाख बरामद किए गए।

पुलिस ने इस मामले में योगेश पटेल, प्रकाशचंद पटेल, ज्ञानदास पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस कंट्रोल रूम में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग महिला व कमजोर वर्ग के लोगों के मदद के लिए चलाई जा रही। उज्वला गैस योजना में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और खुद ही योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके लिए टीम का गठन किया गया था। साइबर सेल और थाना सरायपाली के साथ मिलकर जानकारी एकत्रित करना शुरू किया। पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर कर रही थी।

जिनकी सूचना पर 5 जून को ग्राम बन्सुलीडीह में योगेश पटेल निवासी जिनके पास कंपनी की डीलरशिप है। वहां दबिश देकर कार्रवाई शुरू की गई। दूसरी टीम ने घर में भी छापा मारा। तीसरी टीम में ब्यावरा में छापा मारा। चौथी टीम ने ग्राम पिरदा में कार्रवाई की। योगेश पटेल से गैस एजेंसी की डीलरशिप के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इसके अलावा टीम के संचालक योगेश पटेल से पूछताछ प्रारंभ की गई। योगेश लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। टीम ने जब उसे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया।

संचालक द्वारा हितग्राहियों को लाभ ना पहुंचा कर स्वाम लाभ अर्जित किया जा रहा था। उज्जवला गैस योजना के तहत प्राप्त का टेंडर क्वेश्चन ब्लैक मार्केट में लोगों को बेच रहा था। इस प्रकार ज्ञानदास पटेल भी अवैध रूप से गैस सिलंडर रखकर ग्राम पिरदा के लोगों के जीवन को संकट में डाल रहा था।

पुलिस ने बताया कि इस प्रकार 200 गांव के लगभग 2255 हितग्राहियों की गैस कनेक्शन कार्ड स्वमं रखकर लाभ अर्जित कर रहा था। आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एसपी ने बताया कि योगेश पटेल ने अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग भी करता था।