11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: शराब दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

CG News: आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पेट्रोल से भरे दो डिब्बे, पाइप और सीढ़ी पाई, जिससे यह शक जताया जा रहा है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: शराब दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

CG News: महासमुंद जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शराब दुकान में अचानक आग लग गई। इस हादसे में लाखों की शराब जलकर राख हो गई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पराली जलाने से हुआ हादसा! 10 एकड़ खेत में लगी भीषण आग, बाल बाल बचे ग्रामीण..

जब पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पेट्रोल से भरे दो डिब्बे, पाइप और सीढ़ी पाई, जिससे यह शक जताया जा रहा है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। फिलहाल, पुलिस को इस मामले में संदिग्ध साक्ष्य मिले हैं, और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दुकान में लगी आग के कारण लाखों की शराब जलकर राख हो गई, जिससे शराब दुकान के मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण आसपास की अन्य दुकानों को भी खतरा पैदा हुआ था, लेकिन रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।