13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पराली जलाने से हुआ हादसा! 10 एकड़ खेत में लगी भीषण आग, बाल बाल बचे ग्रामीण..

CG News: बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम घोटिया में बाल बाल बचे लोग। बता दें की बलौदाबाजार में पराली जलाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची।

less than 1 minute read
Google source verification
पराली जलाने से हुआ हादसा! 10 एकड़ खेत में लगी भीषण आग, बाल बाल बचे ग्रामीण..

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम घोटिया में बाल बाल बचे लोग। बता दें की बलौदाबाजार में पराली जलाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। दरअसल रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग के किनारे स्थित खेतों में कुछ अज्ञात लोगों ने धान की कटाई के बाद बची पराली में आग लगा दी। आग तेजी से फैलते हुए करीब 10 एकड़ खेत में फैल गई।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: पराली जलाने से 10 एकड़ खेत में भीषण आग

इस दौरान पति राम वर्मा, टूमेन्द्र वर्मा और गोविंद वर्मा के सरसों के खेतों तक आग पहुंच गई। आग की सूचना मिलते ही नगर सेना की दमकल टीम को बुलाया और आग को बुझाया गया। बता दें कि दमकल की टीम मात्र 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची और मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। टीम ने लगभग 15 एकड़ में फैली सरसों की फसल को जलने से बचा लिया।

वहीँ ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया और आसपास के किसानों को सतर्क किया। वह के लोगो का कहना है की अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आसपास के अन्य खेतों तक फैल सकती थी। इससे कई किसानों की मेहनत बर्बाद हो सकती थी। किसानों ने राहत की सांस ली क्योंकि दमकल की टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान होने से बच गया।