छिंदवाड़ा. माहुलझिर थाना क्षेत्र में हुए हत्यांकाड की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी वे घटनास्थल पर दौड़ गए। आईजी जबलपुर से आईजी अनिल सिंह कुशवाहा, छिंदवाड़ा रेंज डीआईजी सचिन अतुलकर, छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री, कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से आरोपी को लेकर पूछताछ की।