20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के पूर्व विधायक का निधन, संसदीय सचिव समेत कई पदों पर रहे, भूपेश बघेल ने जताया दुख

Congress leader Maksudan Lal Chandrakar passes away: महासमुंद के पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मकसूदन लाल चंद्राकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 83 वर्षीय मकसूदन लाल चंद्राकर ने आज सुबह अंतिम सांस ली। निधन की खबर फैलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई..

less than 1 minute read
Google source verification
congress_flage_1.jpg

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए आज दुखद खबर समाने आई है। ( Chhattisgarh Congress) महासमुंद के पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मकसूदन लाल चंद्राकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 83 वर्षीय मकसूदन लाल चंद्राकर ने आज सुबह अंतिम सांस ली। निधन की खबर फैलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई।

महासमुंद के पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने गहरा दुख जताया है। उनकी अंतिम यात्रा उनके गृहग्राम लभराखुर्द से निकली। उनकी शव यात्रा में काफी लोग शामिल हुए। 83 साल के मकसूदन लाल चंद्राकर कांग्रेस के वरीष्ठतम नेताओं में गिने जाते थे।

बता दें कि दिवंगत कांग्रेस नेता मकसूदन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव समेत कई अहम पदों पर रहे। जानकारी के अनुसार 1980 से 90 के बीच क्षेत्र का दो बार विधानसभा में नेतृत्व किए। कांग्रेस की टिकट पर वे कभी भी चुनाव नहीं हारे हैं। हालांकि 1990 के बाद से कांग्रेस ने उन्हें कभी मौका नहीं दिया। 28 साल तक जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो उन्होंने 2019 में प्रेस कांफ्रेंस कर खुद लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी, बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।