
डॉक्टर दंपत्ति गिरफ्तार।
Chhattisgarh Fraud Case: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पदस्थ होम्योपौथिक डॉक्टर डॉ. टंकेश्वरी समुंद और उसके ठग पति रोशन लाल मिश्रा ने 33 बेरोजगारों को सब इंस्पेक्टर, भृत्य, क्लर्क, विद्युतकर्मी और एसईसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 55 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों के खिलाफ शिकायत झामनलाल निर्मलकर और अन्य लोगों ने की थी। पीड़ितों को विश्वास में लेने के लिए आरोपियों ने फोन पे और अकाउंट में पैसा लिया था। पैसा लेने के बाद हर बार नौकरी कुछ दिनों में लगने की बात आरोपी दंपती बोलते थे।
तय समय के बाद आरोपी पीड़ितों को नौकरी नहीं दिलवा पाए, तो पीड़ितों ने पैसा मांगा। पैसा मांगने पर आरोपी बाद में देने और सब्र करने की बात करने लगे। कुछ दिनों बाद आरोपियों ने पीड़ितों का फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस में की, तो जांच के बाद शनिवार सुबह आरोपियों के निवास में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया है।
इनसे ठगे पैसे : चंपी निर्मलकर, झामन लाल निर्मलकर, अमित कुमार निर्मलकर, चंपा निषाद, सुजाता सालूंके, जैन कुमार जटवार, राकेश कुमार, अरूण कुमार आदित्य, दीपक जाहिरे, शिखा चन्द्रा, कमल नारायण जलक्षत्रीय, प्रकाश सिंग, चन्द्रकिरण साहू, गगनदीप सिंह, प्रतिभा वर्मा, चंद्रकांत वर्मा, सुमित गोसाई, लोकेश साहू, भानुप्रिया कैवर्त, डिगेश साहू, कृष्णा साहू, ममता ध्रुव, जगदीश प्रसाद, ओमेन्द्र कुमार, यशु कुमार, महेन्द्र कुमार निर्मल, टोपेन्द्र कुमार साहू, भोज राम साहू, अजय कुमार, ढाल सिंग, अमरीका बाई, ओमप्रकाश पाल, पृथ्वी सिंग और सुरेश कुमार निर्मलकर।
बिजली विभाग में नौकरी- 5 लाख-
आरोपी रोशन लाल मिश्रा अपने आप को प्रदेश के बड़े नेता का ओएसडी और उसकी पत्नी डॉ. टंकेश्वरी समुंद अपने आप को एक सांसद का ओएसडी बताते थे। लोगों को उनकी बातों पर शक ना हो, इसलिए प्रदेश के बड़े नेता का कार्यक्रम जहां-जहां होता था? आरोपी वहां जाते थे और उनके ईद-गिर्द रहते थे। आरोपियों का रहन-सहन देखकर पीड़ित उनके झांसे में आ गए और पैसे देने के बाद नौकरी लगने का इंतजार करते रहे।
रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगों ने गंजपारा निवासी पीड़ित से 14 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित का नाम गोपीराज गंजीर बताया जा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर गंज निरीक्षक आशीष यादव ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने चार ठगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का नाम मुबशिर अहमद, फरीद अहमद अब्बासी, मनसूर अहमद उर्फ मरिया अहमद और यास्मीन अहमद अंजुमन बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुबशिर अहमद ने रेलवे के अधिकारियों से पहचान होने और कई लोगों को नौकरी दिलाने की बात बताई थी। पीड़ित गोपीराज मुबशिर और उसके परिचितों को झांसे में आ गया। पीड़ित ने नकद 2 लाख और ऑनलाइन से अलग-अलग किस्तों में 12 लाख दिए।
यू-ट्यूब लाइक करने के झांसे में आकर पीड़ित ने 17 लाख 50 हजार रुपए लगा दिए थे। शिकायत के बाद तारबाहर पुलिस ने पीड़ित को राहत देते हुए एकाउंट से 7 लाख रुपए होल्ड करवा लिया है।
इस मामले को लेकर दिपेश जायसवाल, निरीक्षक, मुजगहन ने कहा, प्रार्थीं झामनलाल निर्मलकर ने आरोपी डूंडा निवासी निवासी रोशन लाल मिश्रा और उसकी पत्नी डॉ. टंकेश्वरी समुंद के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी करने की शिकायत की थी। पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है।
Published on:
30 Apr 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
