24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद का बिजनेस शुरू करने सरकार कर रही 50 लाख रूपए की मदद, केन्द्र सरकार की नई योजना जारी, जानिए कैसे उठाए लाभ

Prime Minister's Employment Generation Program : अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
berojgar_yuva_image.jpg

Prime Minister's Employment Generation Program : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए महासमुंद जिले में वर्ष 2023-24 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : 2 Naxal's Arrest : पांच लाख इनाम के 2 खूंखार नक्सली गिरफ्तार, कांकेर के SP दिव्यांग पटेल ने बताया खास प्लान... देंखें Video


जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए निर्माण क्षेत्र जैसे दोना पत्तल, फर्नीचर, आलमारी निर्माण, अगरबत्ती, साबुन, वाशिंग पाउडर आदि निर्माण से संबंधित इकाई के लिए अधिकतम लागत 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र जैसे मुर्गी पालन, मछली पालन, च्वाइस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, रिपेयरिंग कार्य, टेलरिंग कार्य आदि सेवा क्षेत्र से संबंधित कार्य के लिए अधिकतम लागत 20 लाख रुपए निर्धारित है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा में वित्त मंत्री OP चौधरी का विपक्ष पर वार, बोले- राजनीतिक स्वार्थ नहीं विकास में दें योगदान.. देंखें video

आवेदक द्वारा आवेदन के बाद एवं बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति उपरांत शहरी क्षेत्र में स्थापित उद्योग को 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्योगों को 35 प्रतिशत अनुदान स्वीकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट में लॉगिन कर एजेंसी.डीआईसी का चयन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद बीटीआई रोड इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने जेके सीमेंट के पास महासमुंद में संपर्क कर सकते हैं।