
अब तक नहीं बिछाए गए ऑप्टिकल केबल, गांवों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने का सपना अधूरा
महासमुंद. भारत नेट परियोजना के तहत जिले के ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोडऩे की योजना अधर में लटकती दिख रही है। वर्तमान में फाइबर ऑफ्टिकल केबल नहीं बिछ पाने से तीन ब्लॉक की ग्राम पंचायतें इस परियोजना से नहीं जुड़ पाई हैं।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना का मकसद ग्राम पंचायत, स्कूल, पटवारी कार्यालय, हाईस्कूल सहित अन्य जगहों पर इंटरनेट की सुविधा देना है। ताकि छोटे-छोटे कामों के लिए गांव के लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। जिम्मेदारों के मुताबिक महासमुंद व बागबाहरा ब्लॉक में फाइबर आप्टिकल केबल बिछाने का काम पूरा हो गया है, लेकिन सरायपाली, बसना व पिथौरा में इसकी शुरुआत तक नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि तीनों ब्लॉक में पिछले एक वर्ष से कार्य बंद है। इस संबंध में पूछने पर चिप्स के अधिकारी कहते हैं कि बीएसएनएल ही कुछ बता पाएगा। वहीं बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि चिप्स जानेगा। चिप्स के भूपेन्द्र अंबिलकर का कहना है कि फाइवर आफ्टिकल केबल बिछाने का कार्य बीएसनएल को मिला था। वहीं बीएसएनएल के एसडीओ संतोष कुमार सोनी का कहना है कि बागबाहरा व महासमुुंद में फाइबर आप्टिकल केबल बिछाने का कार्य मिला था। वह कार्य पूरा हो गया है।
तीन विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण वहां ग्रामीण छोटे-बड़े कार्य के लिए शहरों की ओर दौड़ लगा रहे हंै। वर्तमान में राशनकार्ड नवीनीकरण में ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। आधार कार्ड नहीं बनने के कारण नवीनीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है। यदि ग्राम पंचायत में यह सुविधा होती तो, शायद ही ग्रामीणों को भटकना पड़ता। बसना, सरायपाली व पिथौरा के ग्रामीण सुबह से अपने बच्चों को लेकर आधार कार्ड के लिए बसना शहर पहुंंच जाते हैं। एक दिन में 70-80 आधार कार्ड ही बनाया जा रहा है। इसके बाद शाम होते ही सैकड़ों ग्रामीण पुन: खाली हाथ वापस गांव लौट जाते हैं।
ग्राम पंचायतों में सीएससी के बोर्ड ही लटक रहे हैं। यहां इंटरनेट से संबंधित कोई काम नहीं हो रहा है। इस कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक बसना, सरायपाली और पिथौरा में आप्टिकल केबल बिछाने के लिए ठेका नहीं हो पाया है। इस कारण एक साल से काम लटका पड़ा है। अब केबल बिछाने का काम कब शुरू होगा, यह कहा नहीं जा सकता है।
चिप्स प्रभारी भूपेन्द्र अंबिलकर ने बताया कि बागबाहरा व महासमुंद के ग्राम पंचायतों में फाइबर आप्टिकल केबल बिछाया गया है। इंटरनेट से ग्राम पंचायतों को जोड़ा गया है। सरायपाली, बसना व पिथौरा में कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। बीएसएनएल के अधिकारी ही इसके बारे में बता पाएंगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें
Published on:
25 Jul 2019 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
