
Swami Atmanand school admission
महासमुंद. Swami Atmanand school admission : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निर्धारित सीटों से कहीं ज्यादा आवेदन आए हैं। पहली कक्षा में 50 सीट निर्धारित है। इसके लिए तीन से चार गुना ज्यादा आवेदन आए हैं।
आत्मानंद स्कूल नयापारा महासमुंद में पहली कक्षा के 50 सीटों के लिए अब तक 416 आवेदन आ चुके हैं। आत्मानंद हिंदी माध्यम महासमुंद में छठवीं कक्षा के लिए अब तक 29 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। इसमें 9 ऑनलाइन और 20 आवेदन ऑफलाइन जमा किए गए हैं। आत्मानंद स्कूल बसना में 170 आवेदन आ चुके हैं। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सरायपाली के लिए भी लगभग 120 आवेदन आ चुके हैं।
पालक अपने बच्चों का एडमिशन कराने में काफी उत्साहित दिख रहे हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल नयापारा की प्राचार्य अमी रूफस ने बताया कि 10 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। इस वर्ष पहली कक्षा में बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। पांच मई तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। 11 से 15 मई के बीच प्रवेश प्रक्रिया होगी। सरायपाली स्कूल के प्राचार्य पीके ग्वाल ने बताया कि सीटों से दोगुने आवेदन आए हैं। जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक हिमांशु भारतीय ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया 5 मई तक चलेगी। सभी स्कूलों में दोगुने आवेदन मिले हैं। लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाएगा।
आत्मानंद स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया 10 अप्रैल से चल रही है। ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। 5 से 10 मई के बीच लॉटरी निकाली जाएगी। चयनित छात्रों को एडमिशन 11 से 15 मई के बीच लेना होगा। प्रत्येक कक्षा में 50 फीसदी छात्राओं का चयन किया जाएगा। छात्राओं के नहीं आने पर ही बालकों को अवसर दिया जाएगा।
Published on:
28 Apr 2023 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
