25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पागल कुत्ते का बढ़ा कहर, बुजुर्ग समेत चार बच्चे को काटा, दहशत में आए लोग

mahasamund news: पागल कुत्ते के काटने से घायल बुजुर्ग और तीनों बच्चों को लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां मरहम पट्टी की गई। दो बच्चों को कुत्ते ने ज्यादा काट लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

पागल कुत्ते का बढ़ा कहर, बुजुर्ग समेत चार बच्चे को काटा, दहशत में आए लोग

Chhattisgarh news: जिले के कोरदा (लवन) से एक चौका देने वाली घटना सामने आई हैं। ग्राम पंचायत कोरदा में एक पागल कुत्ते ने एक बुजुर्ग सहित तीन बच्चों को काट लिया। यह घटना शनिवार की सुबह 9 बजे की है। पिछले दो तीन घंटे तक गांव के लोगों को दहशत के साये में गुजरना पड़ा। पागल कुत्ते ने आंतक मचा रखा था। अभी भी पागल कुत्ते को पकड़ा नहीं गया है। वह कुत्ता गांव में ही घूम रहा है।

यह भी पढ़े: मंत्री के आदेश के बाद भी शुरू नहीं हुई प्रमोशन प्रक्रिया, सरकार ने अफसरों को चेताया

बुजुर्ग समेत तीन बच्चों को काटा

पागल कुत्ते के काटने से घायल बुजुर्ग और तीनों बच्चों को लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां मरहम पट्टी की गई। दो बच्चों को (mahasamund news) कुत्ते ने ज्यादा काट लिया है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय भेजा गया गया। पागल कुत्ता समाचार लिखे जाने पागल कुत्ते को पकड़ा नहीं जा सका है। ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को पकड़ने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।

कोई भी कुत्ता यदि पागल होकर(mahasamund news) लोगों को काटकर नुकसान पहुंचाता है, तो उसको पकड़ने की जवाबदारी पशु चिकित्सालय की होती है। फिर भी मैं पशु चिकित्सालय में फोनकर बताता हूं।

अभिजीत बेनर्जी, बीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लवन

यह भी पढ़े: बड़ी समस्या: एनीमिया मुक्ति अभियान बेअसर, चार माह में मिले 16 हज़ार से अधिक नए केस