
,,
महासमुंद. Chhattisgarh news : कोमाखान पुलिस और साइबर सेल ने टेमरी नाका के पास से दो तस्करों से एक क्विंटल गांजा जब्त किया। तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए गाड़ी में एक चेम्बर भी बना रखा था। उस चेम्बर में गांजा को छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से महासमुंद होते हुए रायपुर की ओर गांजा की तस्करी होने वाली है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर कोमाखान पुलिस और साइबर सेल की टीम टेमरी नाका पर तैनात थी।
इसी दौरान खरियार रोड ओडिशा की तरफ से आ रहे एक वाहन ओआर 02 एन 4031 को घेराबंदी कर रोका गया। इसमें सवार लोगों ने अपना नाम वंकरा सुनील माइकल पिता पीजेसू दास (36) कोमादारी अमरावती नगर थाना पीएम पाल्लेम जिला विशाखापट्टनम और दूसरे व्यक्ति ने मामड़ि पाका सतीश पिता माधव राव (31) कोमादारी अमरावती नगर थाना पीएम पाल्लेम जिला विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश का निवासी बताया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। वाहन की सीट को हटाकर देखने पर सीट के नीचे एक चेम्बर बना हुआ था। जिसे खोलकर देखने पर गांजा मिला। इसके बाद गाड़ी को और चेक करने पर गाड़ी की छत पर अलग से चैंबर बनाकर उसमें भी गांजा रखा गया था। पुलिस को कुल 16 छोटे-बड़े पैकेट में 100 किलोग्राम गांजा मिला।
वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक क्विंटल गांजा कीमती दो लाख रुपए और वाहन कीमती एक लाख 50 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से लाना और रायपुर, छत्तीसगढ़ में बिक्री करना बताया। तस्कर गांजा को खपा पाते, इसके पहले ही दबोचे गए। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किए जाने पर आरोपियाें के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई। यह सम्पूर्ण कार्रवाई एसपी धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा, अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, शिव प्रसाद, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, डेविड चन्द्राकर, मनोज चन्द्राकर, तरूण भोई, छगन लाल यादव द्वारा की गई।
बार्डर पर पुलिस रख रही निगरानी
सीमावतीर् राज्य ओडिशा से लगातार गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह ने थाना व चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब और अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई और सघन चेकिंग अभियान करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Published on:
27 Apr 2023 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
