12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day: डिजिटल प्लेटफार्म और घरों में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक आयोजन नहीं होगा। बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म व घरों में योग दिवस का मनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
International Yoga Day: डिजिटल प्लेटफार्म और घरों में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day: डिजिटल प्लेटफार्म और घरों में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

महासमुंद. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक आयोजन नहीं होगा। बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म व घरों में योग दिवस का मनाया जाएगा। वहीं योग दिवस का थीम योग एंड होम एंड योग विद फैमिली रहेगा। 21 जून की सुबह 7बजे अपने घरों से इस डिजिटल पर योग दिवस में शामिल हो सकते हैं।

21 जून को छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी आयुष मंत्रालय ने जारी की है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र कुमार साहू ने बताया कि माय लाइफ माय योग प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसमें प्रतिभागी को तीन यौगिक अभ्यासों का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक संदेश बताया होगा उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि के जिला प्रभारी तिलक साव ने बताया कि संस्था की ओर से ऑनलाइन क्लास ली जा रही है। शासन की ओर से कोई निर्देश किस वर्ष हमें नहीं मिला। योग दिवस पर डिजिटल तरीके से योग दिवस मनाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। दौलत चंद्राकर ने बताया कि डॉक्टरों की वजह से हम कोई क्लास नहीं ले रहे हैं। योग दिवस के संबंध में अभी तक कोई निर्देश हमें प्राप्त नहीं है।

लॉकडाउन के दौरान शहर में संचालित होने वाले विभिन्न संस्थानों में योग कक्षा भी प्रभावित हुई है। पतंजलि की ओर से गांव-गांव में योग की कक्षाएं ली जाती है। लॉकडाउन में यह प्रशिक्षण भी नहीं लिया जा रहा है। योग प्रशिक्षण केंद्रों में महीनों ताला लगा हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से योग प्रशिक्षण पर भी असर पड़ा है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुए कोई सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। लोगों को घर पर ही रह कर योग करने की अपील की जा रही।