25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौर शक्ति योजना की शुरूआत जल्द ही शहर और गाँव में

सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा,यह लगाने के लिए के्रडा विभाग को आवेदन करना होगा

less than 1 minute read
Google source verification
solar electricity newws

शक्ति योजना की शुरुआत करने वाला है। इस योजना के तहत अब शहर व ग्रामीण अंचलों के घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें हितग्राहियों को शासन द्वारा सब्सीडी भी दी जाएगी। सरकार की नई सौर ऊर्जा नीति से शहरों व गांवों में घर-घर पावर हाउस बनाया जा सकता है। योजना के तहत अपने घर में सोलर पावर प्लांट स्थापित करने वाला हितग्राही यदि विद्युत कंपनी से भी बिजली लेता है तो उस बिजली बिल की राशि सौर ऊर्जा से उसके द्वारा विद्युत विभाग को बेची गई बिजली में समायोजित हो जाएगी। हितग्राही अपने घर में उत्पादित बिजली दूसरे को भी दे सकता है। यदि घर में सोलर पैनल युनिट लगाता है तो उसका कनेक्शन सीधा बिजली कंपनी के लाइन से किया जाएगा। 10 किलोवॉट सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए 40 पैनल लगेंगे। इसके लिए करीब 60 वर्गमीटर की छत होनी चाहिए। सोलर पैनल वाले घरों में बिजली विभाग बाई डायरेक्शन मीटर लगाता है। इस मीटर से बिजली विभाग एवं सौर ऊर्जा से ली जाने वाली बिजली की गणना होती है। इसके लिए इनवटर व जक्शन बॉक्स की जरूरत
[typography_font:14pt]पड़ती है।
[typography_font:14pt]आवेदन मिलने के बाद सर्वे करेगा क्रेडाघरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन करेंगे लोग
[typography_font:14pt]आवेदन मिलने के बाद सर्वे करेगा क्रेडा
[typography_font:14pt]सोलर पैनल लगाने के लिए के्रडा विभाग को आवेदन करना होगा। इसके बाद विभाग के कर्मचारी घर आकर सर्वे करेंगे। वर्षभर का बिजली बिल देखकर यह अनुपात निकाला जाएगा कि बिजली की कितनी खपत होती है। फिर उस आधार पर कितने पैनल लगेंगे यह तय होगा। 100 यूनिट खपत है तो 70 यूनिट उत्पादन के लायक पैनल लगाए जाएंगे। कंपनी प्रामण-पत्र देगी उसके बाद ही हितग्राहियों को अनुदान दिया जाएगा। इस योजना की तैयारी के लिए विभाग जुट गया है।
[typography_font:14pt;" >महासमुंद.सरकारी कार्यालयों में नहीं लगे सोलर पैनल शासकीय भवनों में क्रेडा सोलर पैनल लगाने में फिसड्डी साबित हो रहा है। इन भवनों में अभी भी छग राज्य विद्युत विरतण कंपनी से बिजली की सप्लाई हो रही है। करोड़ों रुपए का बिल भी बकाया है। विद्युत विभाग का बकाया बिजली बिल की राशि वसूलने में पसीना छूट रहा है। इधर क्रेडा निजी घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए नई योजना की शुरूआत कर रहा है। यह योजना आने वाले महीनों में शुरू होगी। इसके लिए क्रेडा तैयारियों में जुट गया है।

संदीप बंजारे ने कहा :कोई गाइड-लाइन नहीं
सौर शक्ति योजना की शुरूआत जल्द ही होने वाली है। इस योजना के तहत घरों में 10 किलोवॉट तक सोलर प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट स्थापित होने के बाद स्वयं बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। हालांकि इस योजना के लिए अभी कोई गाइड-लाइन नहीं आई है।
:सहायक अभियंता क्रेडा महासमुंद