
कब सुधरेगा प्रशासन ... शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, निराश युवक ने पीया कीटनाशक, मचा हड़कंप
महासमुंद. एक युवक ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बसना थाना के सामने कीटशनाक पीकर खुदकुशी की कोशिश की। घटना से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना का घेराव कर दिया।
मौके पर मौजूद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी ने उसे बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद युवक को महासमुंद रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक किशन सेन बजरंग दल का कार्यकर्ता है। जिसने 25 अगस्त को अपने खिलाफ हुई ठगी को लेकर पुलिस में आवेदन दिया था, लेकिन शिकायत पर कार्रवार्र नहीं होने से वह नाराज था।
5 सितम्बर को उसने थाने के सामने ही कीटनाशक का सेवन कर लिया। इधर, घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बसना थाना का घेराव कर दिया। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष महेंद्र साव ने बताया कि किशन सेन के अकाउंट को हैक कर तौसीफ रजा खैरानी द्वारा 2 लाख 80 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया है। इसके बाद किशन पुलिस के पास गया, लेकिन वहां भी उसे निराशा ही मिली।
निष्पक्ष होगी जांच
सरायपाली एसडीओपी ने इस मामले निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसडीओपी अभिषेक केशरी ने कहा कि ये दो लोगों के बीच आपसी लेनदेन का विवाद है। जिसकी शिकायत थांने में की गई थी। इस मामले में जांच की जा रही थी। इसी दौरान युवक द्वारा कीटनाशक पी लिया गया। आवेदन मिलने पर जांच की जाएगी।
Published on:
07 Sept 2023 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
