
गांजे के स्मगलरों का हुआ खुलासा, साइबर सेल ने रंगे हाथों पकड़ा, 1 करोड़ की कीमत हुई जब्त
CG Crime News : ओडिशा से राजस्थान जा रहे एक करोड़ रुपए के गांजे को सिंघोड़ा पुलिस व साइबर सेल की टीम ने ओडिशा बार्डर पर रेहटीखोल के पास जब्त किया। (crime news) तस्कर के खिलाफ धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक ओडिशा की तरफ से एक लाल रंग का ट्रक महासमुंद की तरफ आ रहा था।
CG Crime News : मुखबिर की सूचना पर रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया। (crime news today) वाहन में एक व्यक्ति सवार मिला। पूछताछ में अपना नाम सुनील भवर (22) मल्हेरा थाना गेधवानी जिला धार मध्यप्रदेश का होना बताया। (crime news) वाहन की तलाशी लेने पर 400 किलो ग्राम गांजा मिला।
Published on:
14 Jul 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
