
चक्रवात के असर से बारिश उमस भरी गर्मी से मिली राहत
महासमुंद। weather news : बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के कारण सोमवार को झमाझम बारिश हुई। शिक्षा विभाग कार्यालय, बीजेपी कार्यालय मोड़ के पास लबालब पानी भर गया था। (weather news) जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। (weather update) इसके अलावा शहर की निकासी व्यवस्था की भी पोल खुल गई।
CG Weather News : मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक महासमुंद विकासखंड में 1046 मिमी बारिश दर्ज की गई है। (weather update) सरायपाली मेड्ड 819 मिमी, बसना में 759, पिथौरा में 839 मिमी, बागबाहरा में 756 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में अब तक कुल 844 मिमी बारिश हो चुकी है। 11 सितंबर को महासमुंद में 5 मिमी, सरायपाली में 5, पिथौरा में 4 मिमी, बागबाहरा में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। (weather alert) 10 सितंबर की स्थिति में अब तक 14 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
Weather Alert : जिले में 10 सितंबर तक औसत 979 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। (cg weather update) बारिश होने से किसानाें को राहत मिली है। कृषि व मौसम वैज्ञानिक दीपांशु मुखर्जी ने बताया कि 15 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। (weather update) जिले में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा। 13 सितंबर को झमाझम बारिश की संभावना है। जिले के कई हिस्सो में अच्छी बारिश हो सकती है। (weather alert) मध्यप्रदेश के आस-पास व बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बना हुआ है।
Updated on:
12 Sept 2023 04:23 pm
Published on:
12 Sept 2023 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
