22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE School Admission: आरटीई के तहत स्कूलों का रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी से, ये है लास्ट डेट, देखें डिटेल्स

RTE School Admission Process: सबसे पहले निजी स्कूलों को पंजीयन व प्रोफाइल अपडेट कराना होगा। एक से 28 फरवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। जिले में लगभग 225 निजी स्कूल हैं...

2 min read
Google source verification
rte_school.jpg

RTE

RTE School Admission date: निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार के तहत बच्चों के प्रवेश के लिए प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो जाएगाी। सबसे पहले निजी स्कूलों को पंजीयन व प्रोफाइल अपडेट कराना होगा। एक से 28 फरवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। जिले में लगभग 225 निजी स्कूल हैं।

छात्रों के आवेदन की प्रक्रिया इस बार भी दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए छात्रों का पंजीयन एक मार्च से 15 अप्रैल तक होगा। गरीब बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए एक मार्च को पोर्टल खुलेगा। नोडल अधिकारियों द्वारा 18 अप्रैल से 17 मई तक प्रक्रिया चलेगी। लॉटरी व आबंटन 20 मई से 30 मई तक होगा। स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया एक से 30 जून 2024 तक चलेगी।

द्वितीय चरण के दाखिले की प्रक्रिया 15 जून 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी। छात्रों का पंजीयन 9 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जाएगा। लॉटरी व आबंटन 17 से 20 जुलाई तक होगा। स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 22 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। ऑनलाइन दावा-प्रक्रिया एक अगस्त से 30 अगस्त तक किया जा सकता है।

प्रभारी देवेश चंद्राकर ने बताया कि स्कूलों के पंजीयन की प्रक्रिया एक फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद प्रवेश के लिए छात्रों का पंजीयन शुरू होगा। ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र आवेदन कर सकेंगे। निजी स्कूलों के पंजीयन के बाद ही सीटों की कुल संख्या ज्ञात हो पाएगी।

एडमिशन प्रक्रिया में होती है देरी

प्रतिवर्ष दो हजार से ज्यादा आवेदन आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आते हैं। सीटों की संख्या घटने से पिछले वर्ष लगभग 1400 छात्र ही प्रवेश ले पाए थे। सैकड़ो आवेदकों को निराश होना पड़ा था और कई पालकों ने एडमिशन प्रक्रिया में देरी के कारण अपने बच्चों का अन्य स्कूल में एडमिशन करा लिया। इससे छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा के लाभ से वंचित हो जाते हैं। आरटीई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया काफी लंबी चलती है। इसके अलावा कई बार बच्चों के चयन नहीं होने परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि, कई निजी स्कूलों में सत्र काफी पहले से ही शुरू हो जाता है।