24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद

बेदखली से नाराज फुटपाथ व्यवसायी, पुनर्वास की मांग

महासमुंद. फुटपाथ व्यवसायियों ने नगर पालिका द्वारा बलपूर्वक की गई बेदखली की कार्रवाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने 150 रुपए मासिक दर पर दुकान आवंटित कर पुनर्वास की मांग की।

Google source verification

महासमुंद. फुटपाथ व्यवसायियों ने नगर पालिका द्वारा बलपूर्वक की गई बेदखली की कार्रवाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने १५० रुपए मासिक दर पर दुकान आवंटित कर पुनर्वास की मांग की।
व्यापारियों ने नगर पालिका द्वारा दोबारा बेदखली की कार्रवाई किए जाने पर बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। फुटपाथ व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि शीतली नाला से त्रिमूर्ति कॉलोनी तक सडक़ किनारे नाली के ऊपर दुकान लगाने वालों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। 15 से 25 मई के बीच हर दूसरे दिन नगर पालिका द्वारा बेदखल करने की कोशिश की गई। फुटकर व्यवसायी राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से व्यवसाय प्रभावित हुआ है। नगर पालिका ने जहां पुनर्वास के लिए जहां दुकानों का निर्माण किया है, वहां आवाजाही नहीं है। वहां दुकान नहीं चलेगी। इसलिए हमें नाली के ऊपर ही व्यवसाय करने की अनुमति मिलनी चाहिए। किशन पटवा व भोला जलछत्री ने बताया कि टाउन हॉल के सामने बनाई गई दुकानों की कीमत 80 हजार रुपए रखी गई है। अन्य प्रक्रिया के साथ इन दुकानों को खरीदने में कुल एक लाख रुपए खर्च होंगे। ज्यादातर फुटकर व्यवसायी रुपए देने में असमर्थ हैं। धरना-प्रदर्शन में घनश्याम, राजू, मोहन साहू, शत्रुघ्न, लक्ष्मी नारायण, छोटू धीवर, संजय, दीलिप साहू, भोला जलछत्री, शत्रुघ्न देवांगन, राजेश, मकसूदन, बीशन लाल, पुरुषोत्तम देवांगन आदि उपस्थित थे।