पुलिस ने बताया कि टीम ने रात्रि गश्त के दौरान करीब 3 बजे सरायपाली-सारंगढ़ मार्ग के बीच स्थित ग्राम बोंदा में सड़क से हटकर कुछ संदिग्धों को देखा। मामले में शंका होने पर जब पुलिस टीम ने रात के अंधेरे में एक घर पर छापा मारा तो वहां पर आरोपी विनोद श्रीवास (36) निवासी बोंदानवापाली, खगेश्वर साहू (32) निवासी बोंदानवापाली को तीन लड़कियों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।