
महिला के पेट में हो रही थी असहनीय दर्द, डॉक्टर ने कहा- करना पड़ेगा ऑपरेशन, फिर जो हुआ...
Chhattisgarh news: महासमुंद सरायपाली के ग्राम रोहिना की 40 वर्षीय महिला पिछले कुछ वर्षों पेट की समस्या से परेशान थी। वह इतनी ज्यादा परेशान थी कि दैनिक कार्यों में भी समस्या आ रही थी। इन सब के चलते उसने भारती हॉस्पिटल में डॉ. कुलदीप वशिष्ठ को अपनी समस्या के बारे में बताया। जहां डॉक्टर ने सोनोग्राफी करने की सलाह दी।
जिसके बाद डॉक्टर ने सोनोग्राफी पर एक ट्यूमर की आकांक्षा जताई और सिटी स्कैन करवाने की भी सलाह दी। सिटी स्कैन से पता चला कि मरीज के पेट में ट्यूमर है। इस पर स्त्री रोग विशेषज्ञ रेनू वशिष्ठ ने बताया कि इस तरह के मरीज को किसी भी प्रकार(Mahasamund news) की समस्या होने पर शुरुआती दौर में ही नजदीक हॉस्पिटल में संपर्क करना चाहिए। जिससे इस समस्या का तुरंत उपचार हो सके और मरीजों को अनेक तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
ट्यूमर को बायोपसी के लिए भेजा बाहर
वहीं अब ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है और जल्द ही घर जाने के लिए उसे छुट्टी दे दी जाएगी। उनके परिजन ने कहा कि कई जगह अस्पतालों में भी दिखाया, लेकिन पैसों की कमी से इलाज नहीं हो सका। भारतीय हॉस्पिटल में कम खर्चे में मरीज का सफल (Mahasamund news)ऑपरेशन हुआ। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। इतना ही नहीं ट्यूमर को बायोपसी के लिए बाहर भी भेजा गया है।
Published on:
15 May 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
