24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, ट्रक ड्राइवर की जिंदा मौत, एक गंभीर

Mahasumand Accident News: जिले के नेशनल-53 पर दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात तीन ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
तीन ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, ट्रक ड्राइवर की जिंदा मौत, एक गंभीर

तीन ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, ट्रक ड्राइवर की जिंदा मौत, एक गंभीर

Mahasumand Accident News :महसुमंद. जिले के नेशनल-53 पर दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात तीन ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। घटना संकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी के पास हुई। कारण तीनों ट्रकों में आग लग गई।

यह भी पढ़ें: पद्मश्री अनुज, RS बारले पूर्व आईएएस त्यागी समेत कई हस्तियां BJP में हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी ने दिलाई सदस्यता

Mahasumand Accident News:टक्कर भीषण होने कारण एक ट्रक का गेट लॉक हो गया और ड्राइवर की जिन्दा जलकर मौत हो गई। दूसरे ट्रक का ड्राइवर ने जैसे-तैसे खुद को बाहार निकला। आग की लपटें तेज होने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आयल लोडेड थे ट्रक इसलिए भीषण आग

यह भी पढ़ें: यात्रियों के लिए अच्छी खबर! सफर के दौरान नहीं होगी परेशानी , रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा , देखें...


Mahasumand Accident News: जानकारी के अनुसार ट्रक आयल लोडेड होने के कारण इतनी भीषण आग लग गई। आस-पास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया।

Mahasumand Accident News:सूचना मिलते ही दमखलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मेहनत बाद आग पर काबू पाया। एक ड्राइवर का शव बुरी जल चुका था। उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।