Mahasumand Accident News: जिले के नेशनल-53 पर दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात तीन ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई।
Mahasumand Accident News :महसुमंद. जिले के नेशनल-53 पर दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात तीन ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। घटना संकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी के पास हुई। कारण तीनों ट्रकों में आग लग गई।
Mahasumand Accident News:टक्कर भीषण होने कारण एक ट्रक का गेट लॉक हो गया और ड्राइवर की जिन्दा जलकर मौत हो गई। दूसरे ट्रक का ड्राइवर ने जैसे-तैसे खुद को बाहार निकला। आग की लपटें तेज होने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आयल लोडेड थे ट्रक इसलिए भीषण आग
Mahasumand Accident News: जानकारी के अनुसार ट्रक आयल लोडेड होने के कारण इतनी भीषण आग लग गई। आस-पास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया।
Mahasumand Accident News:सूचना मिलते ही दमखलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मेहनत बाद आग पर काबू पाया। एक ड्राइवर का शव बुरी जल चुका था। उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।