20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: ड्यूटी कर घर जा रहे ASI को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौत

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रेलर की टक्कर से बसना थाने से ड्यूटी कर घर जा रहे एक एएसआई की मौत हो गई। सरायपाली पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
accident.png

Road Accident filr photo

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रेलर की टक्कर से बसना थाने से ड्यूटी कर घर जा रहे एक एएसआई की मौत हो गई। सरायपाली पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार, एएसआई रणजीत छत्रे बसना थाने में पदस्थ थे। वे परिवार समेत सरायपाली में रहते थे और रोजाना आना-जाना करते थे। रोजाना की तरह वे बुधवार रात 9 बजे ड्यूटी खत्म कर बाइक क्रमांक सीजी 04 एचपी 7744 से सरायपाली जा रहे थे। तभी इस दौरान एनएच-53 पदसदा ढाबा के पास ट्रेलर क्रमांक एनएल 01 एल 6363 ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उन्हें कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगाया, फ़िर किया रेप, पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गंभीर चोट आने की वजह से एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया।