20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद

बस स्टैंड में 14 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद. निजी वाहनों के साथ अब यात्री बस में भी गांजा तस्करी हो रही है, ताकि पुलिस की नजरों से बचकर आसानी से बच सकें। ताजा मामला सरायपाली में सामने आया है।

Google source verification

महासमुंद. निजी वाहनों के साथ अब यात्री बस में भी गांजा तस्करी हो रही है, ताकि पुलिस की नजरों से बचकर आसानी से बच सकें। ताजा मामला सरायपाली में सामने आया है।
सरायपाली में मध्यप्रदेश के दो व्यक्ति बस का इंतजार करते बस स्टैंड के पास बैठे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों से 14 किलो गांजा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड सरायपाली में दो व्यक्ति गांजा ले जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम बस स्टैंड चबूतरा के पास घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकड़ा। उनके बैग की तलाशी लेने पर 14 किलो गांजा (कीमती 2,80,000 रुपए) मिला। आरोपियों में प्रदीप नौरिया(30) निवासी गंगई, थाना-तेंदूखेड़ा, जिला नरसिंगपुर मध्यप्रदेश और खतसिंह पटेल (45) निवासी राजामार्ग देवरी, थाना-सुअस्तला, जिला नरसिंगपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई बलराम साहू, प्रधान आरक्षक अशोक बाघ, आरक्षक योगेंद्र बंजारे, मानवेन्द्र ढीढ़ी, कमल जांगड़े, सैनिक संजीव यादव, संजय बारिक का विशेष योगदान रहा।