6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एएसआई का ट्रांसपोर्टर्स से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगांव पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एएसआई गाड़ी छुड़वाने के लिए एक ट्रांसपोर्टर्स से रुपए का लेन-देन कर रहा है।

2 min read
Google source verification
asi_bribe_news.jpg

एएसआई का ट्रांसपोर्टर्स से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगांव पुलिस का वीडियो (ASI Video Viral) सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एएसआई गाड़ी छुड़वाने के लिए एक ट्रांसपोर्टर्स से रुपए का लेन-देन कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए तुमगांव थाना प्रभारी व एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

गौरतलब है कि 18 जून को एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में ट्रांसपोर्टर्स पुलिस से ट्रक छोड़ने के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन तुमगांव पुलिस (Tumgaon Police) द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। ट्रक छुड़ाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई थी, लेकिन 5 हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ। यही नहीं, पुलिस वीडियो में 5 हजार रुपए गिनते हुए भी दिख रही है।

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोर की खुली पोल जब किसान ने पटवारी का रिश्वत लेते बनाया वीडियो और कलेक्टर को सौंपा सबूत

इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे भी हड़कंप मच गया। एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकार और सउनि विजेंद्र चंद्रनिहा के द्वारा लेन-देन करने का वीडियो वायरल होने के मामले की निंदा की और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ किया। निलंबन अवधि नियमानुसार निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। इधर, निरीक्षक राम अवतार पटेल रक्षित केंद्र महासमुंद को प्रशासनिक दृष्टिकोण से थाना प्रभारी तुमगांव के पद पर आगामी ओदश तक अस्थाई रूप से स्थानांतरित कर पदस्थ किया है।

ट्रांसपोर्ट्स ने रखी वीडियो में बात
वायरल वीडियो में रायपुर के ट्रांसपोटर्स ने बताया कि सुबह कोलकाता से फोन आया कि नासिक से कोलकाता माल लेकर गाड़ी जा रही थी। तुमगांव में एक एक्सीडेट हो गया था। चालकों से पता चला कि तुमगांव के पास जाम लगा हुआ था। दो-दो सौ रुपए की फाइन ले रहे थे। वहीं भीड़ में एक कार वाला आया और कार सामने आ गया। जिससे कार को कुछ नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिलाईगढ़ जनपद सीईओ समेत तीन पटवारी रिश्वत लेते धरे गए, 79 हजार बरामद

पुलिस वालों ने ट्रक को उठा लिया और कार वाले ने कहा कि वे किसी जरूरी काम से जा रहे हैं फिर वापस आउंगा। ट्रांसपोर्टर्स ने कहा कि पुलिस वालों ने हमें बुलाया। कार वाला भी बाद में आया। कार को देखने के बाद हमने कहा कि हम आपकी गाड़ी बना देते हैं। मामला यहीं रफा-दफा कर दो। कार वाला समझौते के लिए मान गया। कार वालों ने यह बात पुलिस को भी बताई।

फिर थाना परिसर में ही सौदेबाजी
ट्रांसपोर्टर्स व कार चालक के बीच समझौता होने के बाद जब यह बात पुलिस को बताई तो एक ने कहा कि साहब ही गाड़ी छोड़ सकते हैं। इसके कुछ देर बाद एक पुलिसकर्मी ने 10 हजार की मांग की। आखिरकार 5 हजार में सौदा पक्का हुआ। पुलिस का एक अधिकारी ट्रांसपोर्टर्स को सीसीटीवी कैमरे से दूर ले गया, ताकि पैसे लेते हुए कैद न हो सकें। यहीं पर ट्रांसपोर्टर्स ने पुलिस को पैसे दिए। इस पूरे लेन-देन का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो गया।