
पुलिस की लापरवाही से संविधान रचियता की मूर्ति मिली कूड़े के ढेर में, बाबा साहेब के अपमान से नाराज हुए अनुयायी
महोबा. महापुरुषों की मूर्तियों को अपमानित करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। महोबा में तो हद ही हो गई। पुलिसकर्मियों की लापरवाही से संविधान रचयिता की मूर्ति गंदगी के ढेर में पड़ी मिली। पुलिस चौकी के पीछे अम्बेडकर की मूर्ति को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया। ये खंडित मूर्ति मालखाने में जमा कराई गई थी लेकिन इसका रख-रखाव तो दूर बल्कि अपमानित कर दिया गया। मीडिया द्वारा मूर्ति पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई तो आनन-फानन में मूर्ति को उठवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया। मगर इसको लेकर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे अम्बेडकर के अनुयायियों में नाराजगी है।
संविधान के रचयिता बाबा साहेब अम्बेडकर को लेकर महोबा प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। आपको बता दें कि दो वर्ष पूर्व कुछ अराजकतत्वों ने बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित कर दिया था। जिस पर बीएसपी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किये जाने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खंडित मूर्ति को ससम्मान सरकारी मालखाने में जमा करा दिया था लेकिन आज वहीं मूर्ति कूड़े के ढेर में पड़ी अपमानित हो रही है। ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया चौकी का है। इसी चौकी में 28 अप्रैल 2016 को खंडित मूर्ति को जमा कराया गया था और मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया था। उस समय बसपा कार्यकर्ताओं ने उस खंडित मूर्ति को उन्हें सौंपने की मांग की थी लेकिन क़ानूनी मामलों के चलते मूर्ति को मालखाने में रखने की बात अधिकारियों ने कहीं थी लेकिन आज प्रशासन की बड़ी लापरवाही से बसपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है।
पुलिस चौकी के पीछे मूर्ति को कूड़े के ढेर में फेंके जाने की सुचना पर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिद्दार्थ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए तो वहीं सूचना पाते ही सीओ सिटी जितेन्द्र दूबे सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कूड़े पर पड़ी मूर्ति को हटवाकर चौकी में रखवा दिया। बाबा साहेब की मूर्ति का अपमान किये जाने पर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिद्दार्थ ने कहा कि पुलिस की बड़ी लापरवाही है। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि दो दिन के भीतर मूर्ति को सुरक्षित नहीं रखा गया तो हमारे कार्यकर्त्ता आंदोलन करने पर उतारू हो जायेंगे।
बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं दूसरी तरफ सीओ सिटी जितेंद्र दूबे ने कहा कि दो वर्ष पूर्व मूर्ति को अराजकतत्व द्वारा खंडित कर दिया था। वहीं मूर्ति को लापरवाही से रखने की सूचना मिली। मूर्ति को तत्काल हटवा कर उसकी साफ़ सफाई करके सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है और इस पर जांच की जा रही है जो भी लापरवाह पाया गया उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
27 Jun 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
