17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में कई घंटों पड़ा रहा शव, लोग बने रहे तमाशबीन

जिला अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही से कई घंटों तक शव पड़ा रहा।

2 min read
Google source verification
Dead body in hospital mahoba up news

जिला अस्पताल में कई घंटों पड़ा रहा शव, लोग बने रहे तमाशबीन

महोबा. जनपद के जिला अस्पताल में संवेदन हीनता की तश्वीर देखने को मिली है। अस्पताल परिसर में एक युवक की मौत हो गई और जिला अस्पताल के जिम्मेदार अंजान बने रहे हैं। तीमारदारों की भारी भीड़ के बीच इंसानियत और मानवता को शर्मसार करने वाली एक्सलूसिव तश्वीरें जिला अस्पताल की है। युवक का शव तीन घंटों तक जमीन पर पड़ा रहा और गंध से तीमारदार परेशान दिखे। आख़िरकार मीडिया की पहल के बाद कुम्भकर्णी नींद से जागे प्रशासन ने शव को उठाकर शवगृह में रखा।

संवेदन हीनता का मामला देखने को मिला

महोबा जिला अस्पताल आए दिन विवादों में बना रहता है। कभी मरीजों के इलाज में पैसे की मांग और बाहर की दवाएं तो दूसरी तरफ अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में रहता है। आज फिर जिला अस्पताल में संवेदन हीनता का मामला देखने को मिला है। जहां एक शव तीन घण्टों तक जिला अस्पताल परिसर में पड़ा रहा और कोई कर्मचारी उसे उठाने तक नहीं आया। युवक की कैसे मौत जिला अस्पताल परिसर में हुई इस पर कोई कुछ नहीं बता पाया। मगर इतना जरूर है कि कहीं न कहीं इलाज के आभाव में युवक की मौत होने की शंका जताई जा रही है। युवक की मौत हो गई और शव कई घंटों तक जिला अस्पताल में पड़ा रहा मगर किसी कर्मचारी ने कोई सुध तक नहीं ली।

इंसानियत दम तोड़ती नजर आई

दरअसल एक युवक जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए आया था। मगर अचानक संदिग्ध परिस्तिथियों में उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में सैकड़ों तीमारदारों के बीच इंसानियत दम तोड़ती नजर आई। एक शव कई घंटों पड़ा रहा मगर किसी ने भी इसे मानवता से जुड़ी जिम्मेदारी नहीं समझी। लोगों की भीड़ तमाशवीन बनी रही तो जिला अस्पताल के कर्मचारी भी संवेदनहीन दिखे। मीडिया की पहल के बाद आख़िरकार अस्पताल प्रशासन ने शव को उठाकर शवगृह में रख कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. उदयवीर सिंह ने कहा की लावारिश शव मिलने की बात सामने आई है। इसको लेकर जांच कराई जाएगी।