17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में 12 नवजात थे भर्ती, वायरिंग में फॉल्ट से लगी आग, मचा हड़कंप

सोलर प्लांट की मशीनों की वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से अस्पताल में आग लग गयी

2 min read
Google source verification
hospital fire

अस्पताल में 12 नवजात थे भर्ती, वायरिंग में फॉल्ट से लगी आग, मचा हड़कंप

महोबा. अस्पताल के कक्ष में रखे सोलर प्लांट की मशीनों की वायरिंग में गुए फॉल्ट की वजह से आग लग गयी। आग सुबह करीब 5 बजे लगी थी। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अस्पताल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

धुंआ देख लोगों ने किया शोर

आपको बता दें कि जिला अस्पताल के आइसीयू वाऱ् के पास वाले कक्ष में सोलर प्लांट की मशीनें खराब पड़ी हैं। सुबह करीब 5 बजे शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी। धुंआ उठता देखकर मरीजों और उनके साथ मौजूद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हालांकि, सभी समय रहते अस्पताल के बाहर आ गए और किसी को कुछ नहीं हुुआ। इसी कक्ष के ऊपर एसएनसीयू वार्ड में 12 नवजात भर्ती थे। आग देखकर सभी अपनी जान बचाकर वहां से बाहर निकले और खुद को सुरक्षित किया।

अग्निशमन कर्मियों की वजह से बुझी आग

किसी तरह सभी ने खुद को सुरक्षित कर तो लिया लेकिन अस्पताल में बचाव के कोई यंत्र उपलब्ध नहीं थे। इसलिए स्वास्थ्य कर्मी आग बुझाने में नाकामयाब रहे। वहीं, आग की खबर मिलते ही पुलिस अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग बुझायी।

ये कहा अस्पताल की मुख्य चिकित्साधिकारी ने

अस्पताल की मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुमन ने बताया कि आग अस्पताल के कक्ष में रखे सोलर प्लांट की मशीनों की वायरिंग में हपई गड़बड़ी से लगी है। ऐसा नहीं है कि अस्पताल में आग से बचाव के कई उपकरण मौजूद नहीं हैं। सभी उपकरण सही हैं और समय रहते उनका उपयोग भी किया गया लेकिन उससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।