
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के महोबा में प्रयागराज जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस में सवार महाकुंभ जा रही एक महिला के शरीर में लोहे का सरिया घुस गया, जिससे महिला की मौत हो गई। यह हादसा महोबा जनपद के कबरई में हुआ।
दरअसल, मध्यप्रदेश के भोपाल से शिवांश ट्रेवल्स नाम की प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही थी। महोबा के कबरई इलाके में बस कुछ देर के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक पिकअप (UP-94 AT 2321) ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सभी यात्री आगे की तरफ गिर गए।
आगे की तरफ गिरने की वजह से बस में सवार 57 वर्षीय महिला प्रभाबाई के शरीर में लोहे का एंगल घुस गया। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची, जिसके बाद तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद मौके से पिकअप ड्राइवर पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। वहीं, पिकअप ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।
Published on:
24 Feb 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
