3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ जा रही बस हादसे का शिकार, महिला के शरीर में घुसा लोहा, मौत

Mahoba Bus Accident: महोबा में महाकुंभ जा रही बस में पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
महाकुंभ जा रही बस हादसे का शिकार

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के महोबा में प्रयागराज जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस में सवार महाकुंभ जा रही एक महिला के शरीर में लोहे का सरिया घुस गया, जिससे महिला की मौत हो गई। यह हादसा महोबा जनपद के कबरई में हुआ।

पिकअप ने बस में मारी टक्कर

दरअसल, मध्यप्रदेश के भोपाल से शिवांश ट्रेवल्स नाम की प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही थी। महोबा के कबरई इलाके में बस कुछ देर के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक पिकअप (UP-94 AT 2321) ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सभी यात्री आगे की तरफ गिर गए।

शरीर में घुसा लोहे का एंगल

आगे की तरफ गिरने की वजह से बस में सवार 57 वर्षीय महिला प्रभाबाई के शरीर में लोहे का एंगल घुस गया। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची, जिसके बाद तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ जा रही कार का भीषण एक्सीडेंट, महिला का सिर कटकर सड़क पर गिरा, 6 की मौत

पिकअप ड्राइवर फरार

घटना के बाद मौके से पिकअप ड्राइवर पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। वहीं, पिकअप ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।