महाराजगंज

Video: बिजली कर्मचारी का दावा, घास खाकर 62 घंटे से कर रहा काम

महाराजगंज के बैकुंठपुर पावर हाउस से बिजली कर्मी मिथिलेस ने घास खाने का वीडियो वायरल किया है। बिजली कर्मी का दावा है कि उससे पुलिस निगरानी में 62 घंटे से ड्यूटी कराई जा रही है।

less than 1 minute read

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते यूपी में हाहाकार मचा है। इस बीच महाराजगंज में संविदा पर एसएसओ यानी सब स्टेशन ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने वीडियो वायरल किया है। इसमें बता रहा है क‌ि 62 घंटे से पुलिस की निगरानी में ड्यूटी कराई जा रही है। कैमरे के सामने घास खाते हुए कह रहा है कि उसे नाश्‍ता-खाना कुछ नहीं दिया जा रहा है। घास खाकर ड्यूटी करनी पड़ रही है।

एडीएम ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
कर्मचारी का यह वीडियो शनिवार से वायरल हो रहा है। हालांकि, 'पत्रिका यूपी' इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस बारे में पूछे जाने पर एडीएम डॉ.पंकज वर्मा ने कर्मचारी के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। उन्‍होंने दावा किया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ राजस्व और पुलिस की भी टीम लगातार काम कर रही है। सबकी सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।

वैकुंठनगर विद्युत उपकेंद्र का है वीडियो
वायरल वीडियो वैकुंठनगर स्थित 33/11 केवीए के विद्युत उपकेंद्र का है। वीड‌ियो में दिख रहे कर्मचारी का नाम मिथिलेश यादव है। वह यहां एसएसओ के पद पर कार्यरत है। मिथिलेश का कहना है कि वह 16 मार्च की रात 12 बजे से लगातार ड्यूटी कर रहा है। उसे घर नहीं जाने दिया जा रहा है।

भोजन-चाय कुछ नहीं दिया रहा है। लगातार 62 घंटे से वह काम कर रहा है। शरीर काम करने की स्थिति में नहीं है। भूख मिटाने के लिए घास खानी पड़ रही है। वह जानवर है या इंसान, समझ नहीं पा रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी से उसकी बहस भी हो रही है। वीडियो वायरल होने के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

Published on:
19 Mar 2023 10:25 am
Also Read
View All

अगली खबर