डेढ़ माह बाद काम पर लौटी एएनएम का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आगरा जिले की रहने वाली खुश्बू यादव की बतौर एएनएम तैनाती महराजगंज जिले के घुघली थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डिहा सेंटर पर थी। अस्वस्थ होने के कारण वह पिछले डेढ़ माह से अवकाश पर थी। बुधवार को उसने वापस ड्यूटी ज्वाइन कर लिया था। रात में उसकी तबीयत खराब होने पर ग्रामीण सीएचसी ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।