
चौकी इंचार्ज को फेसबुक पर मिली धमकी, पोस्ट वायरल
महराजगंज. फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए नौतनवां थाने के कसबा चौकी इंचार्ज को औकात में रहने की धमकी दी गई है। यह धमकी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज की तहरीर पर फेसबुक यूजर पर शनिवार को नौतनवां थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
नौतनवां में तैनात कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश पाण्डेय को नौतनवां थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर के अमित सिंह मल्ल नामक एक व्यक्ति ने फेसबुक पर पर पोस्ट किया था कि "नौतनवां थाने के पाण्डेय चौकी इंचार्ज तुम औकात में रहना सीख लो नहीं तो तेरा बुरा हस्र हो गा। आज तुम औकात से कहीं ज्यादा ही बाहर निकल गए हो।" मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज दिनेश पाण्डेय ने नौतनवां थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
हलांकि इस टिप्पणी में यह जिक्र नहीं है कि दरोगा को यह धमकी क्यों दी गई। थानाध्यक्ष नौतनवां अनिल कुमार ने बताया कि चौकी इंचार्ज दिनेश पाण्डेय की तहरीर पर 332ए 506 आईपीसी तथा 67 आईटी एक्ट के तहत अमित सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अमित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वह फरार है।
डंडा नदी मे डूबकर युवक की मौत, नेपाल सीमा में मिली लाश
महराजगंज. नौतनवा थाना अंतर्गत चंडीथान के पास भारत-नेपाल सीमा के डंडा नदी में संतोष प्रजापति 22 वर्ष की शनिवार को अपराह्न लगभग चार बजे डूबकर मौत हो गई। शव नेपाल सीमा में बरामद होने के नाते शव को नेपाल पुलिस ले गई। सूचना पाकर संपतिहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। युवक नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव अराजी महुअवा का निवासी बताया गया है।
बताया गया कि एक साइकिल से दो किशोरो के साथ संतोष चंडीथान स्थित एसएसबी बीओपी से 250 मीटर दक्षिण पगडंडी रास्ते सीमा के डंडा नदी के तट पर पहुंचा। सर्ट पैंट नदी के किनारे निकालकर नदी पार करने लगा। जबकि दोनों किशोर तट पर ही खड़े थे। बरसात होने के नाते नदी में पानी अधिक था। नदी के बीच धारा के वेग में वह खुद को संभाल नहीं सका और डूबने लगा। दोनों किशोर साईकिल लिए शोर मचाते भाग गए।
लोग जब मौके पर पहुंचे तब तक संतोष की मौत हो चुकी थी। और उसका शव नदी के पश्चिमी तट पर नेपाल की सीमा में पहुंच चुका था। नौतनवा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव नेपाल के जिला रूपंदेही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार नेपाल के भैरहवा से परिजनों को सुपुर्द की जाएगी । मौके पर पहुंचे मृतक के पिता महंगू को नियम की जानकारी दे दी गई है।
By- यशोदा श्रीवास्तव
Published on:
02 Jun 2018 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
