
sukar
महराजगंज. जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों से हिंसक जानवरों का बस्तियों तक पहुंचकर मनुष्यों पर हमला जारी है। हालत यह है कि जंगल से सटे गांवों के लोग रात भर जागकर छोटे बच्चों और जानवरों की सुरक्षा कर रहे हैं।वन क्षेत्र से सटे गांवो के लोगों का कहना है कि रात में चोरी से पेड़ काटने वाले गिरोहों के जंगल में धमक के कारण जानवर भागकर गांव में आकर ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं।
जंगली जानवर के ताजा हमले की घटना वन क्षेत्र लक्ष्मीपुर से सटे ग्राम पंचायत बकैनिहां हरैया की है।मंगलवार की दोपहर में ही गांव में जंगली सूकर ने तांडव मचाया। सूकर के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए ग्रामीण सीएचसी लक्ष्मीपुर ले गए जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिछले एक पखवाड़े में गांव में तेंदुए के घुस आने की दो तथा जंगली सूकर के हमले की यह तीसरी घटना है।
लक्ष्मीपुर रेंज से सटे ग्राम पंचायत बकैनिहां हरैया निवासी शिवराज पुत्र विरजू मंगलवार की दोपहर में अपने गांव के बाहर खलिहान में जा रहा था। उसी समय जंगली सूकर ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें शिवराज 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में सीएचसी लक्ष्मीपुर लाया गया। जहां डाक्टर ने घायल का प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया। वहीं रेंजर लक्ष्मीपुर सरजू प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कहा कि जानवरों का जंगल से निकलकर गांव तक आ जाना चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि इसके पीछे जंगल में अवैध रूप से पेड़ काटने वालों की बढ़ रही धमक है। जंगल में अवैध शिकारियों और लकड़ी चोरों के हमले से भयभीत वनकर्मी और गार्डो का रात को जंगल में न जाने से शिकारियों और लकड़ी चोर बेखौफ हो गए हैं।
By: Yashoda Srivastava
Published on:
20 Mar 2018 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
