30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव के बाद भड़की हिंसा, कई पुलिसकर्मी भी घायल, देखें तस्वीरें

मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव के बाद दो संप्रदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

2 min read
Google source verification
Violence in Maharajganj

गांव के रास्ते से मूर्ति ले जाते समय असामाजिक तत्वों के पथराव के बाद हालात खराब हुए। मूर्ति के साथ चल रहे लोग घटनास्थल पर ही मूर्ति छोड़कर भाग गए। घटना की खबर पर गांव में डीएम और एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ डेरा डाल रखा है।

Violence in Maharajganj

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। एक पक्ष से मिली तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Violence in Maharajganj

अराजकतत्वों ने मूर्ति के साथ चल रही युवतियों और महिलाओं का फोटो खींचने लगे और फब्तियां कसने लगे। आपत्ति जताने पर युवकों ने मूर्ति पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हालात बेकाबू हो गए और देखते ही देखते पथराव में तीन पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए।

Violence in Maharajganj

हिंदूवादी संगठनों के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की दशा में फिर से आंदेालन व धरने की धमकी दी है। एसपी ने मुकामी पुलिस को आरोपियों को हर हाल में गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।