27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महू

बडनग़र विधायक का दावा: भाजपा ने पार्टी में शामिल होने 45 करोड़ और राज्यमंत्री बनाने का दिया था ऑफर

चुनाव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग पर बवाल: भाजपा ने कहा- पार्टी में अपनी छवि सुधारने को लगा रहे आरोप

Google source verification

महू

image

Mukesh Malavat

Jul 09, 2023

बडनग़र/उज्जैन. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। बडनग़र विधायक मुरली मोरवाल ने दावा किया है कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए 45 करोड़ रुपए का ऑफर किया था। भाजपा का कहना था, इतने रुपए देेंगे कि एक कमरा भर जाएगा, लेकिन वे बिके नहीं।
ग्राम असावता में 30 जून को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मंडलम व सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी की बैठक हुई थी। मोरवाल ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार गिराने उन्हें भाजपा ने 40-45 करोड़ रुपए और राज्यमंत्री बनाने का ऑफर किया, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। मोरवाल के इस दावे का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर जिले से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमा गई है। बता दें कि विधायक मोरवाल के पुत्र करण पर दुष्कर्म के आरोप लग चुके हैं।
यह बोले मोरवाल
कांग्रेस ने बडनग़र तहसील को बहुत कुछ दिया है। डेढ़ साल सरकार हमारी रही। कुछ स्वार्थी, लालची लोगों ने सरकार गिराई। दोस्तो मैं बताना चाहता हूं कि 35, 40, 45 करोड़ का मुझे भी ऑफर था। राज्यमंत्री बनाने को कहा था। मैंने कहा कि भैया मुझे नहीं चाहिए। वे बोले कि भैया ले लो, एक कमरा भरा जाएगा। मैंने कहा, भले ही दो कमरे भरा जाएं, तो भी नहीं लूं मैं। बोले, बात करने के 5 करोड़ दे देंगे, मैंने कहा-पांच करोड़ भी नहीं चाहिए।
कमलनाथ सरकार को 15 माह हो चुके थे। हमारी सरकार गिराकर भाजपा अपनी सरकार बनाने में लगी थी। तभी ऑफर दिया गया था। मुझसे उज्जैन, इंदौर, धार, भोपाल के नेताओं ने संपर्क किया और ऑफर दिया।
मुरली मोरवाल, बडगऱ विधायक
मोरवाल ने पहले क्यों नहीं कहा। तीन साल बाद आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, वे जनाधार खो चुके हैं। मोरवाल अनर्गल आरोप लगाकर कांग्रेस में अपनी छवि सुधारने और स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।
बहादुर सिंह बोरमुंडला,भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष