8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका को महंगा तोहफा देने के लिए प्रेमी ने बनाया खतरनाक प्लान, बलि चढ़ गया 12 साल का मासूम

प्रेमिका को उसके जन्मदिन के अवसर पर महंगा तोहफा देना था, इसिलये प्रेमी ने खतरनाक प्लान बनाया।

2 min read
Google source verification
Murder

Murder

मैनपुरी। प्रेमिका को उसके जन्मदिन के अवसर पर महंगा तोहफा देना था, इसिलये प्रेमी ने खतरनाक प्लान बनाया। उसने किरायेदार के पुत्र का अपहरण किया। पकड़ में न आ सके, इसके लिए मासूम की हत्या कर दी। मासूम को मारकर पास ही निर्माणाधीन मकान में गढ्डा खोदकर दबा आया। मोबाइल से फिरौती के रूप में रकम मांगी तो सर्विलांस के जरिए मामला खुल गया।

ये भी पढ़ें - धनु राशि वालों के लिये आज संकट भरा दिन, कुंभ राशि वालों को होने जा रहा ये बड़ा फायदा, जानिये अन्य राशि के जातकों का कैसा रहेगा आज का दिन....

यहां की है घटना
बेवर के गांव सुल्तानपुर नवादा रहने वाले सर्वेश यादव रोडवेज में संविदा पर चालक हैं। सर्वेश यादव बेवर में मोटा रोड शिव नगर में समरजीत सिंह चौहान के घर में किराये पर रह रहे हैं। समरजीत चौहान भी रोडवेज में लिपिक है। सर्वेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक शहर के सेंट थॉमस विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। मंगलवार शाम चार बजे कोचिंग पढ़ने गया था, उसके बाद घर लौटकर नहीं आया। शाम करीब छह बजे सर्वेश के मोबाइल पर फोन आया, फोन करने वाले ने बताया कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। उसे छोड़ने की एवज मे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। सर्वेश ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके साथ ही बालक की तलाश शुरू की। पुलिस ने फोन को सर्विलांस पर लिया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

ये भी पढ़ें - नवरात्र के पहले दिन इस हॉस्पीटल में हुआ चमत्कार, कन्या जन्म के साथ इस तरह छा गई खुशी की लहर....


मकान मालिक के पुत्र ने रची साजिश
पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक समरजीत चौहान के 19 वर्षीय पुत्र शिवप्रताप को हिरासत में ले लिया। थोड़ी देर में उसने बच्चे की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में छिपाने की बात कबूल की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और गड्ढा खोदकर शव को बरामद कर लिया। बच्चे के सिर को ईंट से कुचला गया था। उसके चेहरे पर भी चोट के निशान थे। शिवप्रताप ने बताया कि प्रेमिका को जन्मदिन पर महंगा मोबाइल फोन देने के लिए उसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - इस शख्स को देख ताजमहल देखना भूल गये पर्यटक, भीड़ ने घेरा, पुलिस ने तुरंत ही बना लिया सुरक्षा घेरा